RGPV Back Paper Update News for Students

 नमस्कार दोस्तों, आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूं कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जो कि एक टेक्निकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी है वह अपने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि वह अपने बैक पेपर की फीस ₹200 बढ़ाकर दोबारा से लेगी सभी सभी छात्र इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा वायरल करें और अपनी आईडी के थ्रू अपनी ऑनलाइन से फीस पे करें अर्थात उन्हें बैक पेपर की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा इसका एडमिट कार्ड उन्हें उनकी आईडी में शो नहीं होगा तो कृपया जिस दिन आपका पेपर है उस दिन से 1 हफ्ते पहले की डेट पर आप अपनी Fees पेमेंट करा कर अपने बैक पेपर को अवश्य दें अन्यथा आरजीपीवी आप को फेल कर सकती है

हाल ही में आरजीपीवी के वाइस चांसलर द्वारा या निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों में कोविड-19 स्थितियों को देखकर बैक पेपर की फीस में इजाफा किया गया है तो कृपया सभी छात्र दोबारा से ₹200 की फीस का भुगतान अवश्य करें अन्यथा आपका बैक पेपर आपकी आईडी में शो नहीं होगा जिसको आप देने से वंचित रह जाएंगे

Previous Post Next Post

Contact Form